Actress Shilpa Shetty worships Navratri every time. This time too, he set up mother's post. He has shared the video of Ashtami Pooja on social media. Along with this, he has also made prasad for worship. He also shared Prasad's recipe.The actress has made Makhana Good Barfi in Prasad. He has also shared the video on social media. While sharing the video, he wrote - Today is the Ashtami of Navratri, which we know as Durgashmi. I make prasad by myself every time. That is why I have made Makhana and Good Barfi. At the same time, I prayed for victory from this tough phase. I am very happy to share the recipe of this prasad with you if you guys want to make it at home. We can also eat it fast.<br /><br />एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हर बार नवरात्र की पूजा करती हैं. इस बार भी उन्होंने माता की चौकी लगाई. उन्होंने अष्टमी पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने पूजा के लिए प्रसाद भी बनाया है. प्रसाद की रेसिपी भी उन्होंने शेयर की.एक्ट्रेस ने प्रसाद में मखाना गुड की बर्फी बनाई है. सोशल मीडिया पर उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आज नवरात्र का अष्टमी है, जिसे हम दुर्गाष्मी के नाम से जानते हैं. मैं हर बार खुद से प्रसाद बनाती हूं. इसलिए मैंने मखाना और गुड की बर्फी बनाई है. साथ ही मैंने इस टफ फेज से जीत पाने के लिए प्रार्थना की. आपके साथ इस प्रसाद की रेसिपी शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है अगर आप लोग इसे घर पर बनाना चाहे तो. इसे हम फास्ट में भी खा सकते हैं. <br /><br />#ShilpaShettyNavratri #ShilpaShettyNavratriBhog #ShilpaShettyChaitraNavratri